|
माध्यमिक स्तर पर अध्ययनरत विद्यार्थियों की संवेगात्मक बुद्धि का एक अध्ययन
1
Author(s):
ALKA SHARMA
Vol - 12, Issue- 1 ,
Page(s) : 109 - 114
(2025 )
DOI : https://doi.org/10.32804/IRJMSI
Get Index Page
Abstract
शिक्षा की सम्पूर्ण प्रक्रिया मंे शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक शिक्षण प्रक्रिया के द्वारा बालक का विकास करता है। जीवन में शिक्षा कार्य केवल शिक्षा प्रक्रिया को पूरा करना ही नही अपितु बालकांे के जीवन के अनेक पहलुओं केा जानने हेतु दिशा निदेशन देना भी है।
|